राजघराने से ताल्लुक रखती है आदिति राव हैदरी, फिल्मों में बोल्ड सीन्स देकर बनाई थी अपनी पहचान, Aditi Rao Hydari Biography

Aditi-Rao-Hydari-Biography

Aditi Rao Hydari Biography: राजघराने से ताल्लुक रखती है ये एक्ट्रेस, फिल्मों में बोल्ड सीन्स देकर बनाई थी अपनी पहचान… लेकिन पॉलिटिक्स और नेपोटिज्म के मायाजाल को नहीं समझ पाईं ये अभिनेत्री… हिट होने के लिए अपनी शादी को दुनिया से छुपाया, तलाक होने के बाद मीडिया का किया खुलकर सामना…  ऑडिशन के दौरान डायरेक्टर ने की ऐसी डिमांड, जिसे पूरा ना करने पर नहीं मिला महीनों तक काम… एक्ट्रेस ने किया था फिल्म इंडस्ट्री के घिनौने खेल को बेनकाब… कई बार स्टार किड्स से रिप्लेस ककर दी गई एंक्ट्रेस… कई स्टार्स के साथ आ चुकी है रिलेशनशिप की खबरें, अब कर रही है अपने से आठ साल बड़े एक्टर को डेट…. 

दोस्तों हम बात कर रहे हैं फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अंडररेटेड एक्ट्रेसेस में से एक आदिति राव हैदरी की, जो इन दिनों फिल्म हीरामंडी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। आदिति का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा है। अपनी छोटी सी जिंदगी में वो बहुत कुछ सह चुकी है। अब उनकी लाइफ ट्रैक पर आती नजर आ रही है। आइये उनकी अब तक की जर्नी पर एक नजर डाल लेते हैं। 

आदिति राव हैदरी का जन्म 28 अक्टूबर 1986 के दिन हैदराबाद में हुआ था। उनके नाना जे रामेश्वर राव, मनापर्थी के शासक हुआ करते थे तो उनके दादा अकबर हैदरी, हैदराबाद के निजाम के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। वह एक शाही और रागघराने से ताल्लुक रखती है। और उनकी ये रॉयल्टी उनके चेहरे पर भी साफ नजर आती है। आदिति उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से है, जिन्हें खूबसूरत दिखने के लिए मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती। आदिति के माता-पिता की लव मैरिज हुई थी, लेकिन जब वो 2 साल की थी,  तभी उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। 

मां-बाप के अलग होने के बावजूद आदिति अपने नाम के आगे दोनों का सरनेम लगाती है। मां विद्या राव अपनी बेटी को लेकर दिल्ली आ गई। पिता एहसान हैदरी ने बेटी की कस्टडी पाने की बहुत कोशिश की, लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। आदिति ने अपने स्कूल की पढ़ाई दिल्ली से की। हालांकि कुछ समय के लिए वह बोर्डिंग स्कूल में भी पढ़ी। दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से आदिति ने अपनी ग्रैजुएशन कंप्लीट की। 

ग्रैजुएशन कंप्लीट करने के साथ ही आदिति ने लीला सैमसन ग्रुप जॉइन कर लिया था, जहां वो एक प्रोफेशनल भरतनाट्यम डांसर बन गई थी। सिर्फ 6 साल की उम्र से ही आदिति ने भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था और अपनी जवानी तक वह एक ट्रेन्ड डांसर बन चुकी थी। अब आदिति नृत्य से नाटक और फिल्मों की दुनिया में कदम रखना चाहती थी। 

एक दिन वह स्टेज पर परफॉर्म कर रही थी और शारदा रामानाथन की नजर उन पर पड़ी। उन्होंने आदिति के अंदर छिपे टैलेंट को पहचान लिया और अपनी फिल्म श्रृंगारम में आदिति उन्हें रोल ऑफर किया। आदिति को इसी मौके की तलाश थी और उन्होंने रोल एक्सेप्ट कर लिया। ये उनके करियर की डेब्यू फिल्म थी। हालांकि इस फिल्म से पहले उनकी एक मलयालम फिल्म प्रजापित रिलिज हो गई थी। 

अब आदिति बॉलीवुड इंडस्ट्री का रुख करना चाहती थी। आदिति को तमिल, तेलुगु, हिंदी, इंग्लिश, कोंकण और उर्दू जैसी कई भाषाएं आती है। इसीलिए इंडस्ट्री चेंज करने में उन्हें ज्यादा मुश्किले नहीं आई। फिल्म दिल्ली-6 में डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा उन्हें लीड रोल ऑफर करना चाहते थे। लेकिन प्रोड्यूसर्स के इंटरफेयर के कारण उनका रोल सोनम कपूर को दे दिया गया और उन्हें साइड रोल से संतुष्ट होना पड़ा। कुछ ऐसा ही उनके साथ फिल्म रॉकस्टार में भी हुआ था। उनका रोल नरगिस फाखरी को दे दिया गया।

इसी बीच आदिति फिल्म ये साली जिंदगी में नजर आई, जिसका निर्देशन सुधीर मिश्रा ने किया था। इस फिल्म में आदिति ने अपने को-एक्टर अरुणोदय सिंह के साथ काफी बोल्ड सीन्स दिए। फिल्म में आदिति के 22 किसिंग सीन्स थे और इस फिल्म ने आदिति को बोल्ड अभिनेत्री का दर्जा दे दिया था। लेकिन आदिति अपने इस टाइटल से खुश नहीं थी। उन्हें एक लीड और सफल एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनानी थी। 

एक फिल्म के ऑडिशन के दौरान आदिति कास्टिंग काउच का शिकार हुई थी। फिल्म में रोल ऑफर करने के बदले डायरेक्टर ने उन्हें हमबिस्तर होने के लिए कहा, और आदिति ने कंप्रोमाइज करने से साफ इनकार कर दिया। इसके बाद करीब 8 महीनों तक आदिति को इंड्स्ट्री में काम के लिए दर-दर भटकना पड़ा था। लेकिन जल्द ही उनकी किस्मत खुली और उन्हें फिल्म लंडन पैरिस न्यू यॉर्क में काम मिल गया। इस फिल्म में आदिति ने दो गाने भी गाए थे। हालांकि उनके गानों को ज्यादा पहचान नहीं मिल पाई। 

Read Also:-

बचपन इतना गरीबी में गुजरा कि बॉल खरीदने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे, Shamar Joseph Biography

अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था – मैं कुंवारा हूं, लेकिन ब्रह्मचारी नहीं, Atal Bihari Bajpayee Biography

इसके बाद वह रणदीप हुड्डा के साथ मर्डर 3 में नजर आई। इसी फिल्म के दौरान आदिति ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया। आदिति ने बताया कि उन्होंने अपने पति सत्यदीप मिश्रा से तलाक ले लिया है। अब तक उनके फैंस ये भी नहीं जानते थे कि वह शादीशुदा है। आदिति ने अपनी शादी की बाद सभी से छुपाकर रखी थी।

तलाक के बाद अपने रिश्ते पर उन्होंने खुलकर बात की। आदिति जब 17 साल की थी, जब उन्हें सत्यदीप से प्यार हो गया था। 21 साल की उम्र में उन्होंने सत्यदीप से शादी, लेकिन चार साल बाद ही दोनों के बीच तलाक हो गया। कहा जाता है कि आदिति की को-एक्टर्स के साथ बढ़ती नजदीकियों के कारण उनका डिवोर्स हुआ था। 

मर्डर 3 के दौरान आदिति की रणदीप हुड्डा के साध करीबियां बढ़ने लगी थी। इसके बाद फिल्म वजीर में उन्होंने जब अमिताभ और फरहान अख्तर के साथ काम किया तो फरहान के साथ उनका नाम जोड़ा गया। फरहान का इसी बीच पत्नी अधुना से तलाक हो गया था। कहा जाता है कि आदिति संग रिश्ते के कारण ही फरहान की पत्नी ने उन्हें छोड़ने का फैसला किया था। 

लेकिन फरहान और आदिति ने अपने रिश्ते पर कभी खुलकर बात नहीं की। आदिति फिलहाल एक्टर सिद्धार्थ को डेट कर रही है, जो उनसे 8 साल बढ़े हैं। दोनों की मुलाकात महासमुद्रम फिल्म के सेट पर हुई थी। रिपोर्ट्स की माने तो दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं। 

बहुत कम लोग ये बात जानते हैं कि रिश्ते में आदिति राव, आमिर खान की साली लगती थी। आमिर खान की दूसरी पत्नी किरण राव और आदिति राव चचेरी बहने हैं। हालांकि अब आमिर और किरण एक दूसरे से अलग हो चुके हैं। आदिति अब तक भूमी, पद्मावत, साइको, बॉस और सम्मोहन जैसी कई फिल्में दे चुकी है। इन दिनों फिल्म हीरामंडी को लेकर वो सुर्खियां बटोर रही है। ये मल्टीस्टारर फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म से वह एक दमदार कमबैक कर सकती है। 

आदिति जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेस को फिल्म इंडस्ट्री में हमेशा कमतर आंका गया है। वह पॉलिटिक्स और नेपोटिज्म को समझ नहीं पाई। लेकिन असली टैलेंट एक ना एक दिन बाहर आ ही जाता है। आज आदिति की अच्छी खासी फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम पर उनके 1 करोड़ से अधिक फॉलोर्स है। 

हम उम्मीद करते हैं कि आदिति की आने वाली सभी फिल्में सुपर हिट साबित हो और वो अपनी जिंदगी में कामयाबी हासिल करती रहें। आपको आदिति की कौन-सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *