कोई उर्फी को फैशन आइकन और स्टाइल क्वीन कहता है तो कोई इन्हें जमकर ट्रोल करता है, Urfi Javed Biography

Urfi Javed Biography

Urfi Javed Biography: कभी ब्लेड से बनी ड्रेस पहनकर तो कभी बोरी की ड्रेस बनाकर तो कभी साइकिल की चेन को ही ये अपनी ड्रेस बना लेती है।  कोई इन्हें फैशन आइकन और स्टाइल क्वीन कहता है तो कोई इन्हें जमकर ट्रोल करता है। वो कहते है ना कि बदनाम में भी दो नाम आता है, बस वही बात उर्फी जावेद पर पूरी तरह से लागू होती नजर आती है। उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है। इंस्टाग्राम पर युवा उनकी नई ड्रेस और आउटफिट का बेसब्री से इंतजार करते है। 

स्पलिट्सविला और बिगबॉस ओटीटी जैसे शोज़ से वह अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। लेकिन उर्फी का यहां तक का सफर आसान नहीं रहा है। उन्होंने अपने जीवन में कड़ा संघर्ष किया है। बचपन में पिता का दूसरी शादी कर लेना, स्कूल के दौरान बच्चों द्वारा बुली करना, उनकी पिक्चर्स को edit करके एडल्ट साइट्स पर अपलोड कर देना, इन सबसे परेशान होकर उर्फी के मन में कई बार सुसाइड करने का भी ख्याल आया है, लेकिन आज उर्फी काफी स्ट्रॉन्ग हो गई है।

Urfi Javed Biography

Urfi Javed Biography

उर्फी का जन्म 15 अक्टूबर सन 1996 को उत्तर प्रदेश के नवाबों के शहर लखनऊ में एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। उनकी मां का नाम ज़ाकिया सुल्ताना है। उर्फी का एक भाई है, जिसका नाम समीर अस्लम है, तो वहीं उनकी तीन बहने भी है, जिनका नाम Asfi, Dolly और Urusa है। वैसे तो उर्फी के पिता भी है, लेकिन अपने पिता को वह परिवार का हिस्सा नहीं मानती। क्योंकि उर्फी जब छोटी थी तो उनके पिता बहुत ज्यादा रोकटोक किया करते थे। 

अपनी बेटियों के साथ वे सख्ती से पेश आया करते थे। इतना ही नहीं एक दिन उर्फी के पिता ने दूसरी शादी कर ली और अपना घर परिवार छोड़कर चले गए। उसी दिन से उर्फी ने अपने पिता से सारे रिश्ते खत्म कर लिए। उर्फी की एजुकेशन की बात करें तो अपनी स्कूल की पढ़ाई उन्होंने लखनऊ के प्रसिद्ध सिटी मोंटेसरी स्कूल से पूरी की है। और एमिटी यूनिवर्सिटी से मास कम्यूनिकेशन में उन्होंने ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की है। 

उर्फी बचपन में काफी Shy किस्म की लड़की थी। वे लोगो से ज्यादा बाद नहीं किया करती थी। स्कूल में अन्य स्टूडेंट्स उनका मजाक उड़ाया करते थे और बॉडी शेमिंग किया करते थे। साथ ही उनके अंदर कॉन्फिडेंस की भी कमी थी। उर्फी जब 9th क्लास में पढ़ रही थी तो उनके साथ एक बेहद ही बुरा वाक्या हुआ। असल में उनकी क्लास के कुछ शरारती बच्चों ने उर्फी की कुछ फोटोज़ को एडिट कर एडल्ट साइट्स पर अपलोड कर दिया। 

ये बात जब उर्फी के पैरेंट्स और रिश्तेदारों को पता चली तो सभी ने उर्फी को ही गलत समझा। रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने कहा कि उर्फी गलत संगत में पड़ गई और ऐसे उल्टे-सीधे काम करके वह ढेर सारा पैसा कमा रही है। कुछ दिनों के लिए उर्फी के घर वालों ने उनका स्कूल जाना भी बंद करवा दिय़ा। किसी ने भी उर्फी को समझने की कोशिश नहीं की, इस पूरे मामले में उनकी क्या गलती है। ऐसे में उनके मन में सुसाइड करने के विचार आने लगे। लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। वह हमेशा से ही अपने जीवन में कुछ अलग करना चाहती थी। 

उर्फी को बचपन से ही फैशन और मॉडलिंग का काफी शौक था। उन्हें फिल्मी दुनिया काफी अट्रैक्टिव लगती थी। लखनऊ से पहले वह दिल्ली आई और एक फैशन डिजाइनर के यहां बतौर असिस्टेंट काम करने लगी। लेकिन उर्फी जल्द ही समझ गई थी कि यदि उन्हें कुछ बड़ा करना है तो उसके लिए उन्हें मुंबई जाना होगा। साल 2015 में उर्फी मुंबई चली आई। लेकिन मुंबई में आने के बाद आगे की राह भी उनके लिए आसान नहीं थी। 

उर्फी की ना तो फिल्म इंडस्ट्री में जान पहचान थी, और ना ही उनके पास पैसा था कि जिससे वह लंबे समय तक मुंबई जैसे महंगे शहर में survive कर पाए। कई इंटरव्यू में उर्फी ने बताया है कि मुंबई में कई बार पार्क के बेंच पर ही उन्होंने रात गुजारी है। वह लगातार टीवी सीरियल्स के लिए ऑडीशन देती रही और साल 2015 में टेढ़ी मेढ़ी फैमिली नाम के एक शो में उन्हें अपना पहला रोल मिल गया। लेकिन उर्फी को पहचान साल 2016 मे आए टीवी सीरियल बड़े भैया की दुल्हनियां से मिली थी। इसके बाद उर्फी जीजी मां, चंद्र नंदिनी और बेपनाह जैसे अन्य कई सीरियल्स में नजर आई। 

टीवी सीरियल्स में काम करने के साथ ही वह कुछ म्यूज़िक एल्बम्स में भी नजर आई। Chat Soniye, Crazy और बेफिक्र जैसे एल्बम्स से उर्फी को और पोपूलैरिटी मिली। हाल ही में उर्फी हाय हाय ये मजबूरी एल्बम सोंग में नजर आई। उर्फी जावेद इंस्टाग्राम पर अपने आउटफिट के कारण भी लोकप्रिय होने लगी। उनका ड्रेसिंग सेंस सबसे अलग हटकर होता है। वह चेन, सिम कार्ड, कांच, बोरी, रस्सी, जैसी चीजों से बनी ड्रेस पहनकर पब्लिक प्लेसेस पर आने लगी, जहां सभी Paparazzo का ध्यान उर्फी ने अपनी ओर आकर्षित करना शुरू कर दिया। 

एक बार तो वह सिर्फ चांदी का वर्क अपनी ब्रेस्ट पर लपेटकर पब्लिक के बीच में आ गई थी। उर्फी को उनके अटपटे औऱ बोल्ड ड्रेसिंग सेंस के कारण अच्छी publicity मिली। हालांकि उर्फी के फोलोअर्स में उन्हें ट्रोल करने वालों की संख्या उनके फैंस से ज्यादा होगी। लेकिन उर्फी का मानना है कि जो लोग आपकी बराबरी नहीं कर सकते, वे आपके बारे में सिर्फ बाते ही कर सकते है। सोशल मीडिया पर फेमस होने के कारण उर्फी को बिगबॉस ओटीटी में बुलाया गया।

Read Also:-

बचपन इतना गरीबी में गुजरा कि बॉल खरीदने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे, Shamar Joseph Biography

अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था – मैं कुंवारा हूं, लेकिन ब्रह्मचारी नहीं, Atal Bihari Bajpayee Biography

लेकिन शो में उर्फी का सफर ज्यादा लंबा नहीं चला और वह पहले हफ्ते में ही eliminate हो गई। हाल ही में वह स्पलिट्सविला शो में भी नजर आई थी। shadi boys और punch beat 2 जैसी वेब सीरीज़ मे भी उर्फी अपने हुस्न के जलवे दिखा चुकी है। 

उर्फी वैसे तो एक conservative muslim फैमिली से belong करती है, लेकिन वह इस्लाम धर्म को नहीं मानती है। उर्फी का कहना है कि किसी भी धर्म को मानना या नहीं मानना उनकी personal choice है, और कोई उन्हें forcefully धर्म मानने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। इसके अलावा वह कई बार कट्टरपंथियों के खिलाफ भी अपना गुस्सा प्रकट कर चुकी है। जो लोग उर्फी के आउटफिट और कपड़ों को लेकर ट्रोल करते है, उन्हें भी उर्फी मुंह तोड़ जवाब देना सीख गई है।

वे हमेशा कहती है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए, इस बात की नसीहत उन्हें ना दी जाए। किसी भी तरह के कपड़े पहनने का पूरा अधिकार उनके पास है। लेकिन बहुत से लोगों का कहना है कि उर्फी को पब्लिक प्लेस पर ठीक तरह के कपड़े पहनने चाहिए। उनके ऊपर अश्लीलता फैलाने के आरोप भी लगाए जा चुके है औऱ कई बार उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन में रिपॉर्ट भी दर्ज की जा चुकी है। 

उर्फी के रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात करें तो वह फिलहाल सिंगल है, लेकिन कुछ साल पहले वह Paras Kalnawat नाम के शख्स को डेट कर रही थी। लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया और इनका ब्रेकअप हो गया। उर्फी का कहना है कि वह सिंगल रहकर अपनी लाइफ को अच्छे से एन्जॉय कर रही है। उर्फी ने casting director Ober Afridi के खिलाफ आरोप लगाया था कि वह मॉडल्स को उनके काम के पैसे नहीं देता है और साथ ही मॉडल्स को harass भी करता है। 

इसके बाद अन्य कई मॉडल्स ने उर्फी की बात पर अपनी सहमति प्रदान की थी, जिन जिन के साथ ओबेद ने घटिया हरकत की है। और उर्फी की बहादुरी के कारण ही ओबेद को पुलिस ने दबोचकर सलाखों के पीछे बंद कर दिया। हाल ही में UAE ने अपने देश में उर्फी की एंट्री बैन कर दी है। लेकिन इस बैन की वजह उर्फी का अटपटा ड्रेसिंग स्टाइल नहीं है। बल्कि उर्फी का पासपोर्ट है। असल में यूएई के नए कानून के मुताबिक सिंगल नेम वाले लोगों को यूएई का वीजा नहीं दिया जाएगा। और उर्फी ने अपने पासपोर्ट में सिंगल नेम लिखा हुआ है। यानी उन्होंने अपने नाम के आगे जावेद लगाना बंद कर दिया है। 

उर्फी की फेवरेट एक्ट्रेस आलिया भट्ट है, तो वहीं हॉलीवुड में उन्हें Kendall Jenner और Bella Hadid सबसे ज्यादा पसंद है। उर्फी को खाने में कपकेक और ऑमलेट पसंद है। वहीं उनकी हॉबीज़ की बात करें तो मॉडलिंग और एक्टिंग के अलावा उन्हें सिंगिंग, ट्रैवलिंग, बुक रीडिंग और वर्कआउट करना पसंद है। अमर उजाला की न्यूज़ के अनुसार उर्फी की नेटवर्थ 172 करोड़ रुपए है और वे हर महीने 30 लाख रुपए तक की कमाई कर लेती है। 

तो दोस्तों ये थी उर्फी जावेद के बारे में पूरी जानकारी। उम्मीद करते है कि आपको ये वीडियो पसंद आई होगी। उर्फी की ड्रेसिंग सेंस के बारे में आपके क्या विचार है और आपको उर्फी का कौन-सा आउटफिट सबसे ज्यादा अच्छा लगता है, हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *