Tripti Dimri Biography: एक फिल्म ने इस एक्ट्रेस को बना दिया देश की नेशनल क्रश, जिनकी एक अदा पर मर मिटने को तैयार हैं देश के लाखों-करोड़ों नौजवान, जिनके रोल के आगे रश्मिका मंदाना भी पड़ गई फीकी, बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड और गॉडफादर के बना ली फिल्म इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान, बड़े पर्दे पर रणबीर कपूर के साथ किए ऐसे ऐसे हॉट सीन्स, जिन्हें देख किसी का भी पसीना छूट जाए। हम बात कर रहे हैं तृप्ति डिमरी की, जिन्होंने फिल्म एनिमल से तहलका मचा दिया है।
इस फिल्म के बाद उनके फॉलोअर्स 10 गुना बढ़ गए हैं। लेकिन आखिर कौन-हैं ये तृप्ति डिमरी? तृप्ति ने कैसे बनाई फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान? मां-बाप ने देखे जब तृप्ति के इंटीमेट सीन्स तो क्या था उनका रिएक्शन और और तृप्ति ने बताया क्या है उनके फ्यूचर प्लान्स। आइये तृप्ति के बारे में कुछ ऐसी बाते आपको बताते हैं, जिनके बारे में आपने पहले कभी नहीं सुना होगा।
तृप्ति डिमरी का जन्म 23 फरवरी, 1994 को दिल्ली में हुआ था, लेकिन मूलरूप से वो उत्तरखंड के रूद्रप्रयाग की रहने वाली है। तृप्ति बचपन से ही बहुत क्यूट थी और उन्हें फिल्म और टीवी सीरियल्स देखने का काफी शौक था। तृप्ति ने अपने स्कूल की पढ़ाई डीपीएस स्कूल, फिरोजाबाद से कंप्लीट की और उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑरोबिंदो कॉलेज से साइकोलॉजी में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की।
इसके बाद उन्होंने फिल्मों में आने के लिए एफटीआईआई पुणे से एक्टिंग के हुनर सीखे। तृप्ति जब छोटी थी तो अक्सर अपने दोस्तों और फैमिली मेंबर्स से कहती थी कि बड़ी होकर वो भी एकता कपूर के किसी सीरियल में काम करेगी।
लेकिन उस समय उनकी बात को किसी ने सीरियसली नहीं लिया। तृप्ति अपने स्कूल प्ले और रामलीला में भी पार्टिसिपेट किया करती थी। तृप्ति के पिता दिनेश डिमरी एयर एशिया में काम करते थे, लेकिन नवरात्रि के दिनों मे वो 10 दिनों की छुट्टी लेकर रामलीला में रोल प्ले किया करते थे। कहना गलत नहीं होगा कि तृप्ति को एक्टिंग की कला अपने पिता से विरासत मे ही मिली है। तृप्ति की मां पेशे से हाउसवाइफ है। तृप्ति की बहन का नाम कृतिका और भाई का नाम आशुतोष डिमरी है।
तृप्ति ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। असल में उनका मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता था और पढ़ाई से बचने के लिए उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया। कुछ यूट्यूब चैनल्स के लिए उन्होंने एक्टिंग भी की। इसके बाद उन्हें संतूर सोप के एड के लिए सिलेक्ट कर लिया गया, जिसके लिए तृप्ति को मुंबई बुलाया गया। मुंबई में उन्होंने अपनी एक्टिंग स्किल्स दिखानी शुरू कर दी, लेकिन डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और दर्शकों को उनकी एक्टिंग से ज्यादा उनकी खूबसूरती ने आकर्षित किया और ये बात तृप्ति को पसंद नहीं थी।
वह चाहती थी कि उनकी सुंदरता नहीं बल्कि उनकी एक्टिंग से लोग उन्हें पहचाने। एक दिन पोस्टर बॉयज के कास्टिंग डायरेक्टर की नजर तृप्ति पर पढ़ी और उन्होंने उन्हें फिल्म के लिए साइन कर लिया। इस फिल्म मे पहला शॉट तृप्ति को सनी देओल के साथ देना था। इतने बड़े एक्टर को अपने सामने देख वो काफी नर्वस हो गई थी, लेकिन फिर भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और खूबसूरती के साथ अपना रोल प्ले किया। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े भी लीड रोल में नजर आए थे।
इसके बाद तृप्ति को फिल्म लैला मजनू में लीड रोल के लिए साइन किया गया। एकता कपूर और इम्तियाज अली की ये फिल्म भी उन्हें तुक्के में ही मिल गई थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि जब तृप्ति ने पहली बार इस फिल्म का ऑडिशन दिया था तो उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। लेकिन एक साल के बाद डायरेक्टर ने खुद फोन करके तृप्ति को बुलाया। यह तृप्ति के करियर की पहली फिल्म थी, जिसमें उन्होंने मुख्य किरदार निभाया था। लेकिन इस फिल्म के दौरान तृप्ति को एक्टिंग की बहुत ज्यादा नॉलेज नहीं थी।
लोग सेट पर क्या बाते करते है, उन्हें समझ नहीं आता था। तृप्ति रियल लाइफ में एक इंट्रोवर्ट पर्सन है और वो खुलकर किसी से बात नहीं कर सकती थी। जब उन्हें कुछ समझ नहीं आता था तो वह आकर खूब रोती थी। लेकिन सेट पर वो अपना रोल शानदार तरीके से निभाती थी। तृप्ति फिल्म के साथ साथ ऑडिशन्स भी देती रहती थी और कई बार उन्हें रिजेक्शन भी फेज करना पड़ा। इसके बाद तृप्ति ने फिल्म बुलबुल और कला में लीड रोल प्ले किया। ये दोनों ही फिल्मे अनुष्का शर्मा ने प्रोड्यूस की थी। तृप्ति जब नर्वस होती थी अनुष्का शर्मा उन्हें अच्छे से गाइड भी किया करती थी और एक्टिंग के टिप्स सिखाया करती थी।
Read Also:-
बचपन इतना गरीबी में गुजरा कि बॉल खरीदने तक के पैसे नहीं हुआ करते थे, Shamar Joseph Biography
हाल ही में आई फिल्म एनिमल में तो तृप्ति ने कमाल ही करके दिखा दिया। केवल 20 मिनट के रोल से ही उन्होंने दर्शकों के दिलों में अपनी अलग पहचान बना ली। रणबीर और तृप्ति की केमिस्ट्री को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। रश्मिका मंदाना की जगह तृप्ति को लोगों ने नेशनल क्रश का टाइटल दे दिया है।
तृप्ति के पैरेंट्स ने जब उनके बोल्ड सीन्स देखे तो वो हैरान हो गए। उनके माता पिता का कहना है कि इससे उभरने में उन्हें थोडा वक्त लगेगा। तृप्ति एक समय पर अनुष्का शर्मा के भाई कर्णेश के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुकी है। दोनों फिल्म बुलबुल की शूटिंग के दौरान सेट पर नजदीक आए थे और सोशल मीडिया पर तृप्ति ने खुलकर अपने प्यार का इजहार भी किया था।
लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। तृप्ति जल्द ही विक्की कौशल की फिल्म मेरे महबूब मेरे सनम और राजकुमार राव के साथ फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में नजर आने वाली है। इसके अलावा इशान खट्टर के साथ भी वो एक प्रोजेक्ट में काम कर रही है। इन दिनों तृप्ति के पास ऑफर्स की लाइन लगी हुई है। हर बड़ा डायरेक्टर उनको अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहता है। तृप्ति का सपना है कि वो सीता या द्रौपदी का रोल बड़े पर्दे पर प्ले करें।
तृप्ति ने फिल्म एनिमल के लिए 40 लाख रुपए लिए हैं। उनकी टोटल नेटवर्थ 2 से 3 करोड़ रुपए के बीच बताई जाती है। तृप्ति अच्छी एक्टर होने के साथ साथ अच्छी सिंगर भी है। उन्हें पेट्स से भी काफी लगाव है। इसके अलावा उन्हें पार्टी करना, ट्रैवलिंग, स्विमिंग और बुक्स पढ़ने का भी शौक है। तृप्ति छोटे से करियर में कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी है। उन्हें फिल्म बुलबुल के लिए बेस्ट ओटीटी एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।
वह फोर्ब्स की 30 अंडर 30 लिस्ट में जगह बना चुकी है। टाइम्स ऑफ इंडिया ने उन्हें 50 मोस्ट desirable women की सूची में शामिल किया था। वो इस साल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में आठवें पायदान पर रही थी। उम्मीद है कि फिल्म एनिमल के लिए भी उन्हें कई अवॉर्ड मिलेंगे।
दोस्तों आपको तृप्ति डिमरी की एक्टिंग कैसी लगती है और एनिमल में कौन-सा सीन आपको सबसे बेस्ट लगा, हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और क्या सच में तृप्ति डिमरी के बाद लोग रश्मिका मंदाना को भूल जाएंगे, इस बारे में भी अपने विचार हमें जरूर बताएं।